29 Mar 2010

इरादा
















जा के  कह दो आँधियों तुफानो से नहीं डरते हम,
 हमारे क़दमों को डिगाने का न पालें वहम.

दिलदार की अदा





















दिलो जान से आहें भरा करते थे जिनके लिए ;
दिल तोडना उनकी अदा निकली.

 

13 Mar 2010

दिले-दास्ताँ


















हम तो बयां करते हैं सीधे जबान से,
यह बात और है की आप ने दिल का स्वाद ही नहीं चखा;
यूँ जी के भी क्या करें,इस बेलौस गुमास्ता जहाँ में है ही क्या रखा?